अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- दुलहूपुर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने गुरुवार को इससे जुड़े चार अन्य युवकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। पीड़ित पिता ने बुधवार को दिए तहरीर में कहा था कि जलालपुर के एक किशोर ने उसकी पुत्री का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। जांच के दौरान आरोपी ने पूछताछ में कुछ अन्य युवकों का भी नाम बताया जो अश्लील वीडियो वायरल करते हैं। आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने चार अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...