सिद्धार्थ, सितम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले में एक राजनीतिक दल के नेता का रविवार को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोमवार को उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। पार्टी की मर्यादा के प्रतिकूल आचरण मानते हुए संबंधित नेता के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। जिले के बांसी क्षेत्र के बताए जा रहे एक नेता का रविवार की शाम अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। इसमें नेता जी एक युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने नेता की उम्र का हवाला देते हुए सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस मामले को संबंधित पार्टी के जिलाध्यक्ष ने संज्ञान लिया और पत्र लिखकर उच्चपदाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने पत्र के आधार पर क्षेत्रीय अध्यक्ष से बात कर प्रदेश अध्यक्...