नवादा, जनवरी 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की साइबर पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल मामले में कार्रवाई करते हुए कथित भोजपुरी गायक सूरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित उसके लोफर स्टूडियो से गिरफ्तार किया। सूरज सिंह नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव का रहने वाला बताया जाता है। वह बिहारशरीफ में एक स्टूडियो चलाता है और भोजपुरी गाने का अलबम बनाता है। सूरज सिंह पर बिहार के विभिन्न राजनीतिक हस्तियों के विरुद्ध भोजपुरी अलबम में अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के आरोप हैं। इस अलबम का एक वीडियो कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर दूसरे जिले के लोगों ने उस वीडियो को नवादा पुलिस के ...