नोएडा, दिसम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। एक महिला ने एक युवती समेत चार लोगों पर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक अस्पताल में काम करती है। उसके दो बच्चे हैं। पहले वह सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में किराए पर रहती थी। उसके साथ काम करने वाले एक युवक से उसका परिचय हो गया। इस बीच युवक ने उसके मकान के पास किराए पर कमरा ले लिया। इसके बाद उसने प्रेम प्रसंग की बात करनी शुरू कर दी। करीब छह माह पूर्व आरोपी शिवकुमार ने नहाते समय उसका अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने कई बार जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी की धमकी और उत्पीड़न से तंग आकर महिला अक्तूबर माह में मकान खाली करके बिसरख कोतवाली क्ष...