अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- दुलहुपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन नाबालिग हैं, जिन्हें किशोर न्यायालय बोर्ड के समक्ष पेश करने के बाद सुधार गृह भेज दिया गया। बीते पांच अगस्त को नगर जलालपुर क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी पिता ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी नाबालिग पुत्री का एक किशोर ने अश्लील वीडियो बना कर सोसल मीडिया पर वायरल किया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। जांच में आधा दर्जन अन्य के नाम भी सामने आए थे, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी का शान्ति भंग में चालान कर अन्य को छोड़ दिया था, जिसे लेकर हिन्दू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई थी। गुरुवार को...