मैनपुरी, जनवरी 23 -- किशनी। थाना क्षेत्र के ग्राम फ़रंजी में 17 जनवरी को हुए हिमांशु हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर हिमांशु की हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या में शामिल एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम फरेंजी में 17 जनवरी को हिमांशु पुत्र विशोक कुमार का शव कुएं से बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक के भाई अखिलेश की तहरीर पर पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस घटना में सोनू अग्निहोत्री उर्फ विशाल पुत्र अनिल अग्निहोत्री, छोटा कठेरिया उर्फ नीरज पुत्र मुन्नालाल, विनय पुत्र सालिगराम शाक्य तथा सुधा पत्नी छोटा कठेरिय...