फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद। बीपीटीपी थाना क्षेत्र में रह रही एक महिला का कुछ युवकों ने अश्लील वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता सेक्टर-80 में परिवार के साथ रहती है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन एक महिला का अश्लील वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उन्हें जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया। आरोप है कि इसपर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इससे वह तनाव में रहने लगी। मंगलवार को पीड़िता ने महिला थाना सेंट्रल पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश क...