रुडकी, मई 2 -- कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी गांव निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र आकाश (24) की कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर जारा नाम की युवती से दोस्ती हो गई थी। युवती ने कुछ दिन पूर्व आकाश को गाजियाबाद में मिलने के लिए बुलाया था। युवक जब गाजियाबाद युवती से मिलने पहुंचा तो उसने अपने एक साथी मोनू के साथ मिलकर युवक की अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आकाश को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने लाखों रुपये नकद भी ऐंठे। फिर धमकी देकर पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। आकाश ने पैसे देने से इनकार किया तो उस पर दबाव बनाया गया। 28 अप्रैल को आकाश ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। गंभीर हालत में परिजनों द्वारा उसे दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर 30 अप्रैल को उपचार के दौरान उसकी मौत हो ...