जयपुर, सितम्बर 26 -- कभी कांग्रेस से निष्कासित, कभी विवादों के घेरे में और अब फिर से पार्टी के पोस्टर पर-यह कहानी है बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की। उनकी वापसी ने पश्चिमी राजस्थान से लेकर दिल्ली तक सियासी तापमान बढ़ा दिया है और विरोध के सुर और तेज़ कर दिए हैं। 20 दिसंबर 2023 को जोधपुर में एक महिला ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर गैंगरेप का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने पॉक्सो समेत 18 धाराओं में मामला दर्ज किया। महिला का आरोप था कि विधायक रहते हुए मेवाराम ने रसूख के दम पर कार्रवाई रुकवा दी। इसी बीच, 5 जनवरी 2024 को जैन का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला गर्माया और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 5-6 जनवरी की रात आदेश जारी कर उन्हें निलंबित कर दिया। आदेश में लिखा गया था कि जैन का आचरण कांग्रेस के ...