बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- अश्लील वीडियो बना तीन बच्चों की मां से तीन साल तक यौन शोषण पीड़िता ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ करायी एफआईआर आरोपी लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र का है रहने वाला शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अश्लील वीडियो व फोटो से ब्लैकमेल कर तीन बच्चों की मां से तीन साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा महिला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। आरोपी लखीसराय जिले के हलसी थाना के बैकठा गांव निवासी अभिषेक कुमार है। महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़िता पटना जिले के धोसवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। बच्चों को पढ़ाने की नीयत से महिला शहर के एक मोहल्ले में किराये के मकान में...