सासाराम, सितम्बर 5 -- सासाराम, हिन्दुस्ताना संवाददाता। प्रेस-प्रसंग के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। दरिगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की के साथ एक नाबालिग लड़का द्वारा प्रेमजाल में फंसाकर गलत संबंध बनाता रहा। इस दौरान नाबालिग द्वारा गलत कार्य करते हुए आपत्तिजनक वीडियो भी बनाता रहा। बाद में उक्त वीडियो का फेसबुक पर वायरल कर दिया। जिसके बाद लड़की के परिजनों से मामले की एफआईआर दर्ज थाने में करायी थी। जहां पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उक्त नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...