बस्ती, जून 21 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना चार वर्ष पहले हुई। उसके बाद आरोपी ने युवती के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि वह शहर के कंपनीबाग में दवा लेने गई थी। वहां पर हमारे एक दूर के रिश्तेदार ने मुझे बाइक पर बैठने के लिए कहा। वह कभी कभी मेरे घर आते थे। उन्होंने घर छोड़ने की बात कही। मैं उनकी बाइक पर बैठ गई। वे शहर के एक कालोनी स्थित अपने मित्र के कमरे पर ले गए। जहां पर जबरन दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। धमकी दिया कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। तुम्हारे माता पिता और भाई को गोली मार देंगे। घर के चलते उसने शिकायत नहीं की। अब युवक बार-बार गलत काम के लिए दबाव बना रहा है। नहीं मानने पर सोशल मीडिया पर मेरा फोटो अपलोड...