आगरा, जुलाई 31 -- सोरों कोतवाली इलाके में किराए पर रह रही एक शिक्षिका व मकान मालिक की बेटी की अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल कर उनसे कई बार दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। बार-बार दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी से परेशान पीड़ित शिक्षिका ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी व उसके दोस्त के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुटी है। दर्ज कराई रिपोर्ट में एक शिक्षिका ने बताया है कि वह बाहरी जनपद की रहने वाली है और क्षेत्र में ही किराए पर रहती है। उसके किराए के मकान के पास चाहत अलवी खराद मिस्त्री के रूप में काम करता है। आरोप है कि आए दिन वह उसका पीछा करता था और एक बार मौका लगते ही उसके कमरे में घुस गया, उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बा...