बरेली, दिसम्बर 29 -- भोजीपुरा। एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाने वाली रसोइया के साथ प्रधान पति का दो युवकों ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में पीड़िता ने दोनों युवकों के खिलाफ भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोजीपुरा के एक गांव में रहने वाली महिला के पति की मौत हो चुकी है। गांव के प्रधान ने महिला को मिड-डे मील का खाना बनाने के लिए रसोइया के पद पर नौकरी लगवा दी थी। इसी दौरान प्रधान के पति से रसोइया के अवैध संबंध हो गए। महिला ने थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह सहमति से प्रधान के पति के साथ रह रही है। दोनों के साथ रहने पर उनके परिवार वालों को कोई आपत्ति नहीं है। मगर गांव के भानुप्रताप और अनुज कुमार ने अश्लील वीडियो बनाकर उन दोनों की छवि खराब करने के उद्देश्य से वायरल कर दी है। प्रभारी नि...