पीलीभीत, अगस्त 17 -- पीलीभीत,संवाददाता। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने एसपी और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि वर्ष 2021 में उसका कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित स्कूल में कक्षा नौ में प्रवेश हुआ था। उसका एडमिशन अरुण पुत्र मदन लाल निवासी भूड़ गौटिया थाना कोतवाली ने करवाया था। जिस कारण उसकी अरुण से जान पहचान हो गई थी। वर्ष 2021 में अरुण ने उसको बहाने से कॉलेज में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जिसका वीडियो भी आरोपी ने बना लिया। आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ यौन शोषण करता रहा। आरोपी उसको थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव में अपनी बुआ के घर भी ले जाता था। वर्ष 2023 में वह गर्भवती हो गई। जिसपर आरोपी ने अपने पिता मदनलाल के साथ मिलकर उसको गर्भपात की दवा खिला दी। 12 अगस्...