कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला का पड़ोसी युवक ने सोते समय अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। डिमांड पूरी नहीं करने पर वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। आरोपी ने विरोध पर पीड़िता के पति की गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर क्षेत्र की पीड़िता ने बताया कि 18 नवंबर की रात वह अपने घर की छत पर सो रही थी। इस दौरान पड़ोसी युवक ने अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया। बाद में इसे वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपया मांगने लगा। रकम नहीं दिए जाने पर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस पर नजर पड़ते ही पीड़िता के साथ उसके परिवार वालों के होश उड़ गए। पीड़िता के पति ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गल...