प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 12 -- आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सेतापुर गांव के रहने वाले कुंवर सिंह पुत्र फूलचंद ने एक विवाहिता के साथ पहले तो शारीरिक संबंध बनाया। फिर उसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसका मुकदमा मई में दर्ज कराया गया था। पीड़ित का आरोप था कि आरोपित युवक नवम्बर में एक बार फिर से पीड़िता से पैसा की मांग करने लगा। पैसा ना‌ देने पर अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसकी लिखित शिकायत पीड़िता ने आसपुर देवसरा थाने में की थी। आसपुर देवसरा की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कुंवर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...