जौनपुर, जनवरी 9 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बक्शा पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी ने पीड़िता से ढाई लाख रुपये नगद और आभूषण वसूल कर लिए थे और बाद में पांच लाख की मांग की। पीड़िता के अनुसार, उसके पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं और घर पर वह अकेली अपनी मां के साथ रहती थी। आरोपी साहेबजादे ने छिपकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। 24 दिसंबर को आरोपी उसके घर में घुसकर बाथरूम में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। वीडियो डिलीट करने के नाम पर उसने ढाई लाख नगद तथा आभूषण लिए। 27 दिसंबर को उसने दुबारा पांच लाख रुपये की मांग की। पीड़िता ने बताया कि मानसिक तनाव के कारण वह आत्महत्या तक करने जा रही थी, जिसे उसकी मां ने रोक लिया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्म...