अमरोहा, अप्रैल 19 -- नगर कोतवाली से जुड़े एक मामले में विवाहिता ने मोहल्ले के ही निवासी युवक पर नहाते समय अश्लील वीडियो बनाने व बाद में बेहोश कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। विवाहिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक उस पर गलत नजर रखता था। युवक ने नहाते समय अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद युवक एक दिन अकेला पाकर उसके घर आ गया और छेड़छाड़ की। विरोध जताने पर मारपीट भी की। तबियत बिगड़ने पर एक गोली खिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई। युवक ने बेहोशी की हालत में दुष्कर्म कर फिर से अश्लील वीडियो बना ली। अब युवक बीते करीब एक साल से परेशान कर रहा है। शुक्रवार को पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...