नई दिल्ली, फरवरी 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। व्हाट्सऐप कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करने वाले एक बदमाश को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अमित कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को पहाड़ों पर कई किलोमीटर तक ट्रैकिंग करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इसे दो फरवरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को साइबर थाना पुलिस को ठगी की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि उसे अज्ञात नम्बर से व्हाट्सऐप वीडियो कॉल आई थी। पीड़िता ने जवाब देने के लिए कॉल उठाया तो सामने भी एक लड़की थी, लेकिन पांच से छह सेकंड के बाद कॉल अपने आप ही कट गई। अगले दिन पीड़िता को फिर से एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी गौरव मल्होत्रा ​​​बताया। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को...