आगरा, नवम्बर 16 -- जगदीशपुरा क्षेत्र निवासी एक महिला के खाते में साइबर ठगी के 15.85 लाख रुपये आए। साइबर क्राइम थाने से नोटिस मिला। महिला के पति ने अपने दो दोस्तों के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी, आपराधिक साजिश, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोस्तों ने महिला का नहाते समय वीडियो बना लिया था। उसे वायरल करने की धमकी देकर खाते में पैसे का ट्रांजेक्शन किया था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर लिखा गया है। मुकदमे में शेखर रेजीडेंसी, पश्चिमपुरी निवासी ललित असौलिया व आयुष वर्मा (सेक्टर 13 निधि कुंज) को नामजद किया गया है। महिला के पति ने मुकदमे में लिखाया है कि उसे मिर्गी के दौरे आते हैं। ललित और आयुष 10 साल पुराने दोस्त हैं। वे दोनों घर आया करते थे। एक दिन उसकी पत्...