बगहा, अगस्त 29 -- बेतिया। पत्नी का अश्लील वीडियो और फोटो बना वायरल करने के मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है। पत्नी की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर की है। साइबर थाने के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि इस मामले में 22 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक दीपक कुमार है। उसको गिरफ्तार किया गया है। दीपक कुमार की गिरफ्तारी बुधवार को की गई। कॉल कर पति ने अश्लील वीडियो बनाया व प्रसारित कर दिया। मामला यह है कि कालीबाग थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती की शादी वर्ष 2009 में दीपक से हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इस मामले में महिला ने कालीबाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। वह अपने मायके में रहने लगी। इसी बीच विगत मई माह में पति न...