बिजनौर, अगस्त 30 -- थानाक्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा किशोरी की अश्लील क्लिप बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता की मां ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले में एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार हल्दौर थानाक्षेत्र के गांव में एक युवक ने किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि एक दिन युवक ने वीडियो कॉल के दौरान किशोरी की अश्लील क्लिप बना ली और उसपर संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस पर किशोरी ने अपने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद लड़की की मां आरोपी युवक के घर पहुंची और शिकायत की। जहां आरोपी ने उल्टा उन्हें गालियां दी और दुष्कर्म व...