संवाददाता, जनवरी 26 -- खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों से साइबर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा कानपुर पुलिस ने किया है। गैंग के बदमाश लोगों को अश्लील वीडियो देखने की बात कहकर धमकाते थे और पैसे वसूल लेते थे। डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी की क्राइम ब्रांच टीम और सचेंडी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर गैंग के तीन बदमाशों को दबोच लिया। इनसे तीन मोबाइल, 17 सिम कार्ड, तीन आधार कार्ड और विभिन्न बैंक खातों की पासबुकें बरामद की हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कई दिनों से नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल से सचेंडी के गांव ठाकुरदास का पुरवा में साइबर ठगी होने की शिकायत आ रही थी। जिस पर पश्चिम जोन की क्राइम ब्रांच और सचेंडी पुलिस ने ठाकुरदास का पुरवा में...