मेरठ, जुलाई 13 -- साइबर अपराधियों ने वाट्सएप कॉल पर अश्लील वीडियो दिखाकर एक युवक की वीडियो बना ली। युवक को वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर 2 लाख 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराधी अभी भी युवक से रकम की मांग कर रहे है। साइबर सेल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। टीपीनगर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने साइबर सेल थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल पर एक वाट्सएप कॉल आई। उस समय वह अपनी ड्यूटी पर थे। साइबर अपराधियों ने उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से एक अश्लील वीडियो दिखाई दी। इसके बाद उनकी स्क्रीन रिकार्डिंग करके फेक वीडियो बना ली। साइबर अपराधियों ने उनसे वीडियो को प्रसारित करने की धमकी देकर विभिन्न खातों में कई बार में 2.80 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। उधर, साइबर सेल थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव...