बुलंदशहर, जून 11 -- अश्लील वीडियो डिलीट करने की शर्त पर औरंगाबाद की महिला को नोएडा ले जाकर युवक ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि महिला को चार दिन तक बंधक बनाए रखा और नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया गया। महिला ने किसी तरह बंधनमुक्त होकर पुलिस को सूचना दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला का फतेहगढ़ (फर्रूखाबाद) निवासी आनंद से कई माह पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। युवक नोएडा के सेक्टर 85 में रहकर नौकरी करता है। इस दौरान युवक और महिला के बीच प्रेम संबंध हो गए। युवक ने कई बार महिला के घर पहुंचकर उसके साथ अश्लील वीडियो बना ली, जिसके बाद युवक वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर महिला को नोएडा बुलाता रहा। महिला ने युवक की बात नहीं मानी तो आरोपी ने 18 मई को ...