हरिद्वार, सितम्बर 12 -- साइबर ठगों ने अश्लील वीडियो कॉल का जाल बिछाकर 74 वर्षीय बुजुर्ग से डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। कॉल के बाद ठगों ने खुद को क्राइम ब्रांच जयपुर का अधिकारी बताते हुए वीडियो यूट्यूब पर डालने की धमकी दी और रकम ऐंठी। ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग ने शुक्रवार को शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह के मुताबिक श्रवणनाथ मठ, मोती बाजार निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि 5 अगस्त की रात करीब को उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात महिला का वीडियो कॉल आया। महिला ने कुछ सेकेंड तक अश्लील हरकतें कीं, जिसके बाद उन्होंने कॉल काट दिया। अगले दिन सुबह एक अन्य नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को सुशील राठी, क्राइम ब्रांच जयपुर का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनकी अश्लील वीडियो यूट्यूब पर डाल दी गई है। मामले को खत्म...