प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- शहर के एक होटल कारोबारी की बेटी को सरेराह पीटने का मामला सामने आया है। कानून की पढ़ाई कर रही कारोबारी की बेटी ने मारपीट का आरोप अपने ही साथ पढ़ने वाली चार छात्राओं पर लगाया है। उसके मुताबिक मारपीट इसलिए की गई क्योंकि वह आरोपी छात्राओं के कहने पर शराब और सिगरेट पीने को तैयार नहीं हुई। कारोबारी की बेटी की तहरीर पर चार छात्राओं के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। सिविल लाइंस निवासी होटल कारोबारी की 25 वर्षीय बेटी क्लैट की तैयारी कर रही है। इसके लिए वह सिविल लाइंस स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जाती है। उसके आरोप के मुताबिक, नौ दिसंबर की शाम वह कोचिंग गई थी। छुट्टी होने पर बाहर निकली तो पहले से वहां मौजूद चार छात्राओं ने उस पर हमला बोल दिया। उसे लात-घूसों और थप्पड़ों से पीटा। बाल पकड़ कर लोहे के कड़े से...