नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- धोखा, अश्लील वीडियो, ब्लैकमेलिंग और फिर बार-बार बलात्कार। सिलसिलेवार अपराध की यह कहानी भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु से कुछ दूर की है। जहां एक छात्रा को अपने भरोसे की कीमत इज्जत से चुकानी पड़ी। उसने जिस युवक पर भरोसा किया, उसने ही उसे इतना बेबस कर दिया कि वह गैरों के इस्तेमाल की चीज बन गई। समाज में खुद को बदनामी से बचाने की कोशिश में वह खुद अपनी इज्जत का सौदा करती रही। गैंगरेप की इस भयावह वारदात की सूचना अब कर्नाटक पुलिस तक पहुंची है। पुलिस ने गुरुवार को 25 साल के एक युवक समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया है। तीनों पर बेंगलुरु दक्षिण जिले के मगदी में छात्रा को ब्लैकमेल करने, गैंगरेप करने के आरोप हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान 25 साल के विकास, 19 साल के प्रशांत और 28 साल के चेतन के रूप में की है। जबकि, प...