मुंगेर, दिसम्बर 6 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। अश्लील विडियो बनाकर छात्रा से ब्लैकमेल करने वाला ट्यूटर रवि कुमार आखिर पुलिस के दबिश में आकर शुक्रवार को मुंगेर न्यायालय में आत्मसर्पण कर दिया है। ट्यू्टर रवि कुमार पुलिस को बीते डेढ़ माह से चकमा देने में कामयाब होता रहा है। इस बावत नए एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने बताया कि थाना कांड संख्या 185/25 दिनांक 14 सितंबर 25 को दर्ज कांड में मुख्य आरोपी रवि कुमार ने कोर्ट में सरेंडर उस समय किया, जब कांड में गिरफ्तारी के लिए बीते दो दिनों से लगातार छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष टीपू सुल्तान और कांड अनुशंधानकर्ता पीएसआई लवली कुमारी की टीम शामिल थी। सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तारी व कार्रवाई ना हो सके, इसके लिए पुलिसिया दलाल को लाखों रुपये भी दे रखा था। मुख्य आरोपी रवि कुमार के ...