मुंगेर, सितम्बर 17 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के रामपुर में आरोपी ट्यूटर रवि कुमार की ब्लैकमेलिंग में छत से कूदकर दी जान घटना में मृतका की मां ने आरोपी ट्यूटर सहित उनके परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी ट्यूटर व परिवारजन घर में ताला लगाकर भाग खड़े हुए हैं। वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इधर, मृतका के घर पर शहर के लोग पहुंचकर सान्तवना देने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कराने का भरोसा देने में जुटे हैं। नहीं थम रहे मां के आंसू: रो-रोकर बदहवास हो चुकी मृतका की मां ने बताया कि वह उसकी दूसरी पुत्री थी। नप वार्ड नंबर 09 निवासी उपेंद्र मंडल का पुत्र रवि कुमार प्राइवेट शिक्षक है। पुत्री को ट्यूशन दिलाने के लिए रवि कुमार के यहां भेजा करती...