नोएडा, अप्रैल 26 -- दनकौर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। शनिवार को कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की। पीड़ित का कहना है कि उसके पति ग्रेटर नोएडा में स्थित कंपनी में नौकरी करते हैं। आरोप है कि करीब दो महीने पहले वह बाथरूम में नहा रही थी। उसी दौरान पड़ोस के व्यक्ति ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म करने लगा। परेशान होकर पीड़ित ने शुक्रवार को अपने पति को मामले की जानकारी दी।पीड़ित के साथ उसके पति ने कोतवाली पहुंचकर इस संबंध में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...