कुशीनगर, सितम्बर 23 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। भगवान बुद्ध की महापारिनिर्वाण स्थलीय कुशीनगर में बीते दिन दो लड़कियों द्वारा सरेआम सड़क पर अश्लील एवं अभद्र रील बनाए जाने को लेकर कुशीनगर नपा अध्यक्ष ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की है। दोषी लड़कियों पर कार्यवाही की मांग की है। सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती किरन राकेश जायसवाल अपने सभासद व कर्मचारियों के साथ थाने पहुंची। कुशीनगर में अश्लील वीडियो बनाने को लेकर शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र ने नपा अध्यक्ष ने कहा है कि भगवान बुद्ध की महापारिनिर्वाण स्थलीय कुशीनगर अंतराष्ट्रीय पहचान का केंद्र है। यहां देश विदेश के पर्यटक आते हैं। ऐसे संवेदनशील स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर जहां पुलिस चौकी भी स्थापित है, वहां पर दो लड़कियों द्वारा अभद्र एवं अश्लील रील बनाया गया है, जिससे आमजन में भारी आक्...