चंडीगढ़, जून 15 -- पंजाब के लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की ​बठिंडा में हत्या के मामले नया मोड़ आ गया है। हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सैंपल खरड़ और फरीदकोट की मेडिकल लैब में जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि हत्या से पहले किसी अपराध को अंजाम देने का पूरा खुलासा हो सके। वहीं, इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरों का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया है। मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरों अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अमृतपाल सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर हत्या की जिम्मेदारी ले रहा है और दूसरे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को धमका रहा है। पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए 7 विशेष टीमें गठित की हैं। इन टीमों में कैंट थाना पुलिस, सी.आई...