आगरा, अक्टूबर 5 -- थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक गांव में दबंग ने युवती को अश्लील मैसेज भेजे। विरोध करने पर उसके भाई से मारपीट की। आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित युवती ने डीसीपी पूर्वी से शिकायत की है। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी युवती ने बताया कि एक अक्तूबर को शाम करीब सात बजे गांव के ही दबंग ने उससे फोन पर अश्लील बातें कीं। गंदी-गंदी गालियां दी। फिर अश्लील मैसेज भेजे। घर से अपहरण कर ले जाने की धमकी दी। इससे युवती दहशत में आ गयी। उसका घर से निकलना दुश्वार हो गया। युवती ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। बताया गया है कि विरोध करने पर दबंग पीड़िता के भाई से मारपीट की। दबंग के डर से युवती के घर में दहशत का माहौल बन गया है। युवती ने थाना बसई अरेला में प्रार्थना पत्र दिया है। आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज न...