अलीगढ़, मई 29 -- अलीगढ़ शहर के प्रतिष्ठित श्री वार्ष्णेय कालेज (एसवी कालेज) में गुरुवार को बवाल हो गया। महाविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने घेरकर गिरा लिया और जमकर थप्पड़ बरसाए। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रोफेसर को लानत-मलामत में जुटी छात्राओं के बीच से जैसे-तैसे निकालकर थाने ले गई। छात्राओं के आरोपों की कॉलेज प्रबंधन जांच कराएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के मुताबिक, एसवी कालेज में अंग्रेजी विभाग के दूसरे समुदाय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए छात्र-छात्राएं आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिस वक्त छात्र-छात्रा प्रिंसीपल कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे थे, इसी दौरान आरोपित प्रोफे...