मिर्जापुर, सितम्बर 1 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजने वाले आरोपी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने मुंबई से ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी। इमिलियाचट्टी चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने पति के साथ मुंबई में रहती है। पीड़िता का आरोप हैकि इमिलियाचट्टी के खुटहां गांव निवासी इम्तियाज मोबाइल के व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और फोटो भेज परेशान कर रहा है। जिससे मानसिक रुप से तनाव में आ गई हूं। मना करने के बावजूद मान नहीं रहा है। तब पीड़िता ने मुंबई से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध के मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। इस संबंध में अहरौरा थानाध्यक्ष ...