बरेली, मई 21 -- कस्बे की एक युवती एक निजी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। पिछले कई महीनों से राघवेन्द्र नाम का युवक उसके विद्यालय में डाक से 10-12 पत्र भेज चुका है। इन पत्रों में विद्यालय के प्रबंधक और कई लड़कों से शिक्षिका के संबंध होने की बात लिखी गई है। जिससे उसे अपने विद्यालय में शर्मिन्दगी उठानी पड़ रही है। परेशान शिक्षिका ने मुख्यमंत्री व एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा था। एसएसपी के आदेश पर शिक्षिका की ओर से शोहदे के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...