महाराजगंज, अगस्त 1 -- बृजमनगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता ने अपने मायके के पड़ोस में रहने वाले युवक पर शादी के बाद मोबाइल पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। साथ ही युवक बात न करने पर मोबाइल पर ब्लैकमेल करने, जान से मारने की धमकी देने व ससुराल में पति से संबंध विच्छेद कराने की धमकी भी देता है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक शेषजान के विरुद्ध युवती को ब्लैकमेल करने, जानमाल की धमकी देने व अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की शादी अभी से एक वर्ष पूर्व सिद्धार्थनगर जिले के एक गांव में हुई है। आरोपी युवक तभी से नवविवाहिता को परेशान कर रहा है। केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...