लखीमपुरखीरी, जून 18 -- शहर के मोहल्ला भारत भूषण कॉलोनी में एक महिला फोन पर अश्लील बातें करने विरोध करने पर गलियां देने और उसे उसके पत्र बच्चों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मोहल्ला भारत भूषण कॉलोनी निवासी ज्ञानचंद वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनकी पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबरों और कई अन्य नम्बरों से अज्ञात व्यक्ति फोन पर गन्दी गन्दी गालिया देता है। ज़ब वह और उनकी पत्नी विरोध करती हैं तो उन्हें उनकी पत्नी और बच्चे को जान से मारने की धमकी देता है। जिससे वह सभी भयभीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...