बांदा, जुलाई 4 -- बांदा। संवाददाता एक ट्रक ड्राइवर की अश्लील फोटो दोस्त ने उसके बड़े भाई को भेज दी। फोटो देखते ही बड़े भाई ने ट्रक ड्राइवर छोटे भाई से इस बाबत पूछताछ की। इसी बात पर ट्रक ड्राइवर और उसके दोस्त में विवाद भी हुआ। फोटो वायरल होने से शर्मिंदा ड्राइवर ने बीच रास्ते ट्रक रोकने के बाद पेड़ के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जनपद एटा के लक्ष्मणपुर के नगला दुर्जन गांव निवासी 23 वर्षीय संजू कुमार पुत्र राम विलास ट्रक चलाता था। गुरुवार दोपहर वह कबरई से गिट्टी लोडकर जा रहा था। रास्ते में देहात कोतवाली क्षेत्र में महोखर गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे अंडर पास पर उसने ट्रक रोका। पास लगे एक शीशम के पेड़ के सहारे गमछे से फांसी लगा ली। काफी देर बाद आसपास लोगों की नजर पड़ी तो मौके पर हड़कंप मच गया। युवक को फांसी के फंदे पर झूलता देख आसपा...