मधुबनी, अगस्त 14 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर अनुमंडल के मधेपुर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने बुधवार शाम को आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे स्थानीय तीन युवकों द्वारा उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। लोकलाज के डर से किशोरी ने यह कदम उठा लिया। जानकारी के अनुसार लड़की को पिछले कुछ दिनों से तीन युवक लगातार परेशान कर रहे था। सोशल साइट्स पर उसकी तस्वीरें डालने की धमकी दे रहा था। इन धमकियों से परेशान होकर और बदनामी के डर से उसने अपनी जान दे दी। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली। मधेपुर थाना के एसआई अमित कुमार चौरसिया, एसआई शालिनी कुमारी गुप्ता और एसआई लक्ष्मण साह पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले...