फरीदाबाद, अक्टूबर 27 -- फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद की न्यू बसेलबा कॉलोनी निवासी एक कॉलेज के छात्र ने साइबर ठग से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी कर ली। छात्र को उसकी मां और बहनों के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठे जा रहे थे। उसे किसी पाकिस्तानी नंबर से परेशान किए जाने की बात सामने आ रही है। रुपये न देने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आशंका है कि मृतक की मां और बहनों के फोटो एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से नग्न फोटो बनाकर छात्र के व्हाट्सऐप पर भेजे गए थे। बीके अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने आए न्यू बसेलवा कॉलोनी निवासी मृतक के पिता मनोज भारती ने बताया कि उनका 19 वर्...