हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक युवक को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और नाबालिग लड़की को अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के थाना अजीतमल क्षेत्र के श्यामनगर अटसू निवासी एक महिला की ओर से इस संबंध में मुकदमा दर्ज है। पुलिस के मुताबिक हरिद्वार निवासी यह युवक शिकायतकर्ता महिला और उसकी चचेरी नाबालिग ननद को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी इंस्टाग्राम पर उल्टी-सीधी और अश्लील बातें करता था तथा आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...