फिरोजाबाद, मई 21 -- सोशल मीडिया पर युवतियों को बहला-फुसला कर बातों में फंसा उनके फोटो एवं वीडियो बनाने वालों से पढ़ी-लिखी युवतियां भी नहीं बच रही हैं। यूपीएससी की तैयारी कर रही एक युवती भी ऐसे ही एक शातिर के चक्कर में फंस गई। युवती ब्लैकमेलर द्वारा बनाए जा रहे दबाव से काफी परेशान है। वह यूपीएससी की कोचिंग के दौरान आरोपी के संपर्क में आई। थाना फरिहा के एक गांव में रहने वाली युवती यूपीएससी की तैयारी कर रही है। ऑनलाइन कोचिंग के दौरान टेलीग्राम के माध्यम से पीड़िता के पास डाल्टनगंज झारखंड निवासी एमडी पप्पन रजा पुत्र एनुल हक का मैसेज आया। पीड़िता का आरोप है आरोपी द्वारा तीन नंबर चलाए जा रहे हैं तथा इन नंबर से फोन किया। इस दौरान पीड़िता की इससे दोस्ती हो गई। आरोप है कि युवती को बहला-फुसला कर वादे देकर अश्लील चैट एवं अश्लील कॉलिंग कर उसे भी आरोप...