एटा, जुलाई 26 -- अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए युवती को आरोपी ब्लेकमैल कर रहा है। बार-बार मैसेज करते हुए रूपये मांग रहा है। न देने पर फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मामले की जानकारी पति को दी। पति ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पिलुआ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पिलुआ के एक गांव निवासी पति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पत्नी को कुछ माह से एक लडका बार-बार मैसेज करके परेशान कर रहा है। जानकारी पर पता चला कि आरोपी आयुष निवासी रसीदपुर कनैटा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद पत्नी को आए दिन मैसेज करके परेशान कर रहा हैं। आरोप है कि बार कोड भेजा है। इस पर वह 50 हजार रूपये डालने की कहता है। पत्नी ने रूपये देने से इंकार कर दिया। आरोपी धमकी दे रहा है कि वह पत्नी के अश्लील फोटो, वीडियो सो...