लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज इलाके में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पड़ोसी युवती को भगा ले गया। युवती घर से 50 हजार रुपए भी ले गई है। यह आरोप लगा युवती की मां ने पड़ोसी युवक समेत उसके परिवार के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ठाकुरगंज निवासी पीड़िता की मां के मुताबिक कुछ महीने से बेटी गुमसुम रहती थी। उन्होंने बेटी से पूछा तो पहले तो उसने टालमटोल करने की कोशिश की। इसके बाद बेटी ने बताया कि मोहल्ले के ही कबाड़ का काम करने वाले अरबाज के पास उसकी अश्लील फोटो है। वह उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। अरबाज की मां, भाई शाहरुक, शाबान, आयशा व जैनब भी साजिश में शामिल हैं। वह शिकायत करने अरबाज के घर गई तो वहां उसकी मां ने बेटे को समझाने की बात कहकर पुलिस में शिकायत करने से मना कर दिया। मां ने आरोप लगाया कि...