बागपत, जुलाई 19 -- बागपत के एक मोहल्ले की रहने वाली नर्स का पड़ौस के ही एक युवक ने जीना दुश्वार कर दिया है। पहले युवक ने नर्स के फोटो उसके पति के पास भेज दिए, जिसके बाद पति ने उसे तलाक दे दिया। आरोप है कि अब आरोपी युवक फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से 50 हजार रुपये मांग रहा है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि उसने स्टाप नर्स का कोर्स किया हुआ है। पहले वह बागपत के एक सरकारी अस्पताल में प्राइवेट नौकरी करती थी। तभी पड़ौस के ही एक युवक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। चुपके से उसका फोटो खींच लिया और उसे एडिट करते हुए अश्लील रूप से दिया। इतना ही नहीं अपने साथ उसका फोटो लगा लिया। बताया कि लोकलाज के डर से उसने अस्पताल की नौकरी छोड़ दी। इसके बाद परिजनों ने उसका निकाह पानीपत हरि...