महाराजगंज, दिसम्बर 13 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र की एक महिला और उसके परिजनों का फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर एक युवक ने वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग की। इस मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कुशीनगर जिले के खड्डा कस्बा निवासिनी महिला ने बताया है कि घुघली थानाक्षेत्र के गांव गोपाला निवासी एक युवक ने इंस्टाग्राम आईडी से उसका, उसकी मां, बेटी और बहन का फोटो निकालकर एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा, उसके साथ निचलौल कस्बा निवासिनी एक महिला भी इस कार्य में सहभागी रही। दोनों ने फोटो वायरल न करने के एवज में दो लाख रुपए की मांग की और रकम न मिलने पर फोटो वायरल कर दिए। इसके बाद दोनों ...