कुशीनगर, मई 18 -- नेबुआ नौरंगिया, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला का अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर एक युवक ने यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि विरोध करने पर महिला को जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है। आरोप है कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का पड़ोसी गांव निवासी युवक से कई वर्षो से प्रेम प्रसंग चला चला आ रहा था। इस दौरान युवक ने महिला का कुछ अश्लील फोटो अपने मोबाइल में खींच लिया और उसे ब्लैकमेल करते हुए कई बार दुष्कर्म किया। आरोप है कि जब महिला विरोध करती है तो आरोपी युवक फोटो वायरल करने का धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुल...